कोटा : फैक्ट्री पर छापामार जब्त की गई विभिन्न ब्रांड की सिगरेट, कोटपा एक्ट उल्लंघन के तहत कार्रवाई

By: Ankur Thu, 29 Oct 2020 1:03:03

कोटा : फैक्ट्री पर छापामार जब्त की गई विभिन्न ब्रांड की सिगरेट, कोटपा एक्ट उल्लंघन के तहत कार्रवाई

बुधवार को अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रानपुर में चिकित्सा विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक सिगरेट की फैक्ट्री पर छापा मारा और मौके पर काम कर रहे 5 बाल श्रमिकों को भी मुक्त कराया। मौके से करीब 25 किलो के विभिन्न ब्रांड के सिगरेट के पैकेट जब्त किए, जिन पर कोटपा नियमों के अनुरूप वैधानिक चेतावनी नहीं थी।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में सिगरेट फैक्ट्री मेमोरेबल मेन्यूफेक्चरिंग कंपनी में अवैध रूप से विभिन्न ब्रांड के सिगरेट के पैकेट तैयार करने की जानकारी मिली थी। जिसमें छापा डाला गया, जांच में अनियमितता मिली, साथ ही बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के नाम से सिगरेट पैकेट बनाकर पैकिंग की जा रही थी। फैक्ट्री के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जांच में पाया गया कि बहुत सारे ऐसे सिगरेट ब्रांड थे, जिनके निर्माण का लाइसेंस फैक्ट्री संचालक के पास नहीं था।

कुछ सिगरेट पैकेट्स पर एड्रेस नागौर का लिखा था और उनका निर्माण कोटा में इस फैक्ट्री में किया जा रहा था। फैक्ट्री पर 5 बाल श्रमिक भी मिले। जिस पर चिकित्सा विभाग एवं अनंतपुरा थाने द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण सक्सेना, संजय सिंह व एनटीसीपी से अमित शर्मा, यश शर्मा तथा अनंतपुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े :

# सीकर : जारी हैं मिलावट के खिलाफ अभियान, मिठाई की अवैध फैक्ट्री पर मारा छापा, नष्ट किया माल

# जोधपुर : बेखौफ हो रहे अपराधी, पहले ज्वैलर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, थाने में शिकायत की तो बरसाई गोलियां

# राजस्थान : चार साल पहले बेरहम पति ने पत्नी को जलाकर काटे थे अंग, बेटी की गवाही के बाद हुई उम्रकैद की सजा

# ऑनलाइन शॉपिंग करें जरा संभलकर, प्राइज ऑफर और सस्ते दामों के साथ इस तरह हो रही हैं सायबर ठगी

# महाराष्ट्र पर मंडराया खतरा, दिसंबर में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com